City Post Live
NEWS 24x7

उप्र में 3,650 हॉटस्पॉट में 11,395 कोरोना संक्रमण के मामले आये सामने

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के नए मामलों के मद्देनजर अब हॉटस्पॉट की संख्या 3,650 हो गई है। इन हाॅटस्पाॅट के 846 थानान्तर्गत 9,41,502 मकानों के 53,79,642 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव लोगों की संख्या 11,395 है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि संस्थागत एकांतवास (इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन) किये गये लोगों की संख्या 10,837 है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 90,009 एफआईआर दर्ज करते हुये 2,27,354 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 9़0,24,630 वाहनों की सघन चेकिंग में 61,950 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 42,99,37,047 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। इसके साथ ही कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 985 लोगों के खिलाफ 739 एफआईआर दर्ज करते हुए 355 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1772 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 11 जुलाई को कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 06, फेसबुक के 04 मामले को संज्ञान में लिया गया हैं तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 1,40,000 से अधिक टीमों द्वारा घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों का सैम्पल लेकर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच के पश्चात अस्वस्थ पाए गए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ट्रेन व हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस व पीएसी कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने के निर्देश दिए हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.