सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,924 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पहले सरकार की ओर से रविवार को यह संख्या 2,250 और शनिवार को 1,986 बताई गई थी। इस तरह महज तीन दिनों में ही 6,160 संक्रमण के मामले स्वास्थ्य महकमे को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 19,137 हो गई है। अब तक 30,831 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक इस वायरस से कुल 1,192 लोगों की मौत हो चुकी है।
19,140 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
राज्य में इस समय 19,140 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 4,508 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। इनकी कोरोना जांच करायी जा रही है। संक्रमित होने पर इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
कुल जांच का आंकड़ा 15 लाख के पार
उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को 43,401 नमूनों की जांच की गई। इनमें आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट और ट्रूनैट जांच शामिल है। वहीं अब राज्य में कुल कोरोना जांच का आंकड़ा 15 लाख पार कर गया है। प्रदेश में अब तक कुल 15,13,827 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।
3,412 पूल के जरिए 18,610 नमूनों की हुई जांच
Read Also
उन्होंने बताया कि रविवार को 3,412 पूल के जरिए 18,610 नमूनों की जांच की गई। इनमें 3,102 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिनमें 402 पूल पॉजिटिव आए। वहीं 310 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिनमें 46 पूल पॉजिटिव आए।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 3.35 लाख लोगों को किया जा चुका है फोन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 भी इसमें मदद कर रही है और उसके जरिए भी लोगों को फोन किया जा रहा है। अभी तक 3,35,534 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वह अगर उनके पास स्मार्टफोन है, तो आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड करें। इससे संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर उनको अलर्ट मिलता है, जिससे वह सावधान एवं सतर्क होकर अपना बचाव कर सकते हैं।
6.46 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक कुल 31,055 क्षेत्रों में 1,75,322 टीमों ने 1,26,87,638 घरों के 6,46,38,915 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है।
80 प्रतिशत मरीज लक्षणविहीन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में 80 प्रतिशत लोग लक्षणविहीन हैं। इसलिए किसी को देखकर पता नहीं किया जा सकता है कि वह संक्रमित है या नहीं। इसलिए बेहद जरूरी है कि जब भी सार्वजनिक स्थलों पर निकलें तो मास्क जरूर पहनें और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें। इस वायरस की कोई वैक्सीन अभी तक उपलब्ध नहीं होने के कारण सतर्कता के साथ नियमों का पालन ही संक्रमण से बचने का सबसे सरल माध्यम है।
Comments are closed.