सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के राहे थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश में कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से राजस्थान जोधपुर ले जाये जा रहे एक ट्रक डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडे का बाजार मूल्य करीब 32 लाख रुपया बताया गया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और उन्हें खुफिया तंत्र से खबर मिली थी कि राहे और नामकुम थाना के जंगली इलाके से बाहर के व्यापारियों द्वारा गांव गांव से डोडा खरीद कर जमा किया जा रहा है। इसी सूचना पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार की देख रेख में टीम का गठन कर जांच करने को कहा गया था। डीएसपी अजय कुमार सोनाहातु ओपी प्रभारी व जवानों के साथ मिले निर्देश के आधार पर रहे व बुंडू थाना के सुदूर जंगली क्षेत्र में छाप मारी करने लगे, तो डोडा की खरीदारी कर रहे तस्कर भागने लगे। जिनमें से दो तस्करों को जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। बाद में उनसे हुई पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक ट्रक डोडा की बरामदगी की गई।
एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में राजस्थान के जोधपुर निवासी श्रवण राम विश्नोई का है। जबकि, दूसरा सोनाहातू के सताकी गांव निवासी रामेश्वर मुंडा है। उन्होंने बताया कि एक लोकल तस्कर ही गांव गांव में गम कर डोडा की खरीदारी कर जमा किया था। जब्त डोडा को राजस्थान ले जाने की तैयारी थी। उससे पहले ही पुलिस ने उसे जब्त कर दोनों को धर दबोचा।
Comments are closed.