सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिले के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने आज पत्रकारों को बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र में एक नहर की मरम्मत का कार्य कर रहे एक संवेदक से लेवी वसूलने पहुंचे तीन माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लेवी के रूप में वसूली गयी एक लाख 90 हजार राशि भी जब्त की गयी है।
पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है ।उन्होंने बताया कि सब जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के द्वारा लेवी की यह मांग की गई थी। जिसे फिलमोन कुजूर के माध्यम से उनके पास पहुंचाया जाना था। मौके पर गिरफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार दो सदस्यों को गिरफ्तार करने पर उनके पास से 185000 बरामद हुए , जबकि पूछताछ के क्रम में फिलमोन कुजूर के घर की गई छापामारी में पांच हजार बरामद हुए हैं । पुलिस अधीक्षक श्री जनार्दन ने लोगों से अपील किया है कि पुलिस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए माओवादियों के द्वारा जंगलों में प्रेशर बम लगाया जा रहा है जिसे पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। इसलिए उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि जो लोग माओवादियों को सपोर्ट करते हैं और माओवादियों की गतिविधि की सूचना पुलिस को देते हैं उन्हें पकड़ने में सहयोग करें । पुलिस अपना खुफिया तंत्र भी बढ़ाने में लगी हुई है आपके सहयोग से हम नक्सल जैसी इस कैंसर को समूल नष्ट कर पाएंगे।
Comments are closed.