City Post Live
NEWS 24x7

वार्ड एवं पंचायत स्तर पर हो थर्मल स्क्रीनिंग से कोरोना मरीजों की जांच : ललन कुमार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

वार्ड एवं पंचायत स्तर पर हो थर्मल स्क्रीनिंग से कोरोना मरीजों की जांच : ललन कुमार

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस कमिटी के संगठन प्रभारी ब्रजेश कुमार पाण्डये एवं कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि कोरोना की जांच प्रखंड व पंचायत स्तर पर थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा किय जाए ताकि उससे प्रभावित लोगो का पता चल सके। इस महामारी का पता चल सकेगा साथ ही रोकथाम में आसानी आयेगी। नेताद्वय ने राज्य सरकार से मांग कर कहा कि वार्ड एवं पंचायत स्तर पर हो थर्मल स्किनिंग से कोरोना मरीजों की जांच हो।

वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बीमारी से लडऩे के लिए मरीजों में शुरुआती लक्षणों का स्क्रीनिंग के माध्यम से पता लगाया जा सकता है। इसके लिए तैयारी भी बड़े स्तर पर करने की आवश्यकता बिहार सरकार को करनी चाहिए। बिहार के प्रत्येक वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कोरोना के मरीजों का स्क्रीनिंग से जांच होनी चाहिए।  बीमारी से छुटकारा पाने हेतु जन जागरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया एवं पंचायत सदस्यों के माध्यम से शहरों में वार्ड पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों  के द्वारा इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।

इस अभियान को सफल बनाने हेतु राज्य सरकार  आशा कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, पोलियो ड्रॉप पिलाने वाली महिलाओं एवं निगम के कर्मचारियों की मदद ले। इस महामारी से बचने हेतु सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग और इसके प्रति सावधानी नागरिकों से बार-बार अपील के बाद भी देखा जा रहा है कि लोगों में आज भी जागरूकता का बहुत कमी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.