सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिले में शनिवार को पांच नए पाॅजिटिव मरीज मिलने के साथ ही यह संख्या 63 हो गई है। गत शुक्रवार को स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बैंक को आनन फानन में सील कर दिया गया। उसके पूर्व भी इसी बैंक का एक कर्मी संक्रमित पाया गया था।बैं क को सील कर बैंक समेत आसपास के क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा रहा है।साथ ही संक्रमितों के संपर्कों की खोजबीन भी शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि उसके दो दिनों पहले मुफसिल थाना के एक एएसआइ के संक्रमित पाए जाने के बाद तीन दिनों तक थाने को सील कर दिया गया और सैनिटाइज किया गया।साथ ही वहाँ कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के सैंपल्स एकत्रित कर जांच को भेजे गए हैं।
Read Also
चिंता की बात है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बावजूद अधिकांश लोग आज भी लोग लाॅक डाउन के निर्देशों के पालन को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं।अभी भी लोग हाट बाजारों के अलावा बैंकों में शारीरिक दूरी के पालन की धज्जियां उड़ा रहे हैं । बिना मास्क लगाए दुकानदार व ग्राहक बेहिचक खरीद बिक्री कर रहे हैं।बसों का चलना बंद है।लेकिन ऑटो रिक्शा व अन्य चार पहिया वाहनों में लोग बगैर किसी नियम पालन के बेधड़क आवाजाही कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की सख्ती के बावजूद बेवजह दो से तीन सवारों का चलना भी जारी है।जबकि जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए तकरीबन सौ से भी ज्यादा वाहनों पर जुर्माना लगा चुका है।
Comments are closed.