सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में मंगलवार तक दो हजार बंदियों का कोरोना टेस्ट कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1000 बंदियों का कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसमें अब 103 बंदी मात्र पॉजिटिव है़। गौरतलब है 30 जुलाई को 150, 31 जुलाई को 150 व तीन अगस्त को 400 स्टाॅफ व कैदियों का, उसके बाद 100 कैदियों व स्टाफ के 54 परिजनों कोरोना टेस्ट हुआ है। उसके बाद लगातार टेस्ट हो रहा है। अब तक 1000 कैदियों का टेस्ट हुआ है। उनमें से 103 कैदी पॉजिटिव है़। मंगलवार को दो हजार कैदियों का टेस्ट करा लिया जायेगा।
Read Also
इस प्रकार 3604 कैदियों में 3000 कैदियों का टेस्ट पूरा हो जायेगा। मंगलवार को कराये गये टेस्ट का रिपोर्ट दो दिन के बाद आ जाने की संभावन है। बताया जाता है कि स्टाफ को टेस्ट अलग है। पूर्व मंत्री राजा पीटर व एनोए एक्का का चार अगस्त कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। उसके बाद से दोनों पूर्व मंत्री अपने अपर डिवीजन सेल में आइसोलेट है। उनकी स्थिति में भी काफी सुधार हैं। वे अपने वार्ड में रहते है। गृह एकांतवास होम होने के कारण काफी हद तक ठीक हो रहे है। जेल आइजी वीरेंद्र भूषण के अनुसार दोनों मंत्री काफी परहेज व डॉक्टरों का दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उनका भी दोबारा टेस्ट कराया जायेगा। जेल के 99 स्टॉफ पॉजिटिव हुए थे। लेकिन उनमें से 91 स्टॉफ का रिपोर्ट निगेटिव आ गया है, अब मात्र आठ स्टाफ पॉजिटिव बचे है। जेल अधीक्षक का कहना है कि वे भी आइसोलेट हैं और वे ठीक हो रहे। दिन भर गरम पानी, पानी-नमक का गारगल और मामूली दवा से वे लोग ठीक हो रहे है।
Comments are closed.