City Post Live
NEWS 24x7

हिन्दपीढ़ी में सख्ती बरकरार, सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

हिन्दपीढ़ी में सख्ती बरकरार, सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची का हिन्दपीढ़ी क्षेत्र पूरे कोरोना वायरस को लेकर सूबे के लिए सबसे हॉट स्पॉट एरिया बना हुआ है। राज्य में अब तक कुल 59कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से 35 मरीज इसी क्षेत्र से मिले हैं। शेष राज्य के अन्य जिलों से मिले हैं। रांची के हिन्दपीढ़ी में कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से इस इलाके को पूरी तरह से सील कर रखा गया है और आने-जाने वाले सभी रास्ते में सख्त पहरा हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इलाके में बेवजह घूमते नजर आए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।  पूरे इलाके में पुलिस के वरीय अधिकारी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।

रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 37 सीलिंग प्वाइंट बनाये गए हैं , जहां कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। सीलिंग प्वाइंट के लिए तीन मेडिकल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, साथ ही सीलिंग प्वाइंट पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, किसी तरह की इमरजेंसी आने पर लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि रांची जिला के आउटर चेक प्वाइंट्स से अवैध तरीके से निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह शहर में घूमने वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही है । इस दौरान पूरे शहर में 22.35 लाख का चालान काटा गया। 35 एफआइआर दर्ज की गई। 43 लोगों की गिरफ्तारी हुई। लॉकडाउन का उल्लंघन कर शहर में घूमने वाले 1046 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 24 अलग-अलग वाहन भी जब्त किए गए। इसमें केवल 50 हजार का चालान हिंदपीढ़ी के बाहर छोर पर घुसने के प्रयास और बेवजह घूमने वालों का कटा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.