City Post Live
NEWS 24x7

वेल्लोर से हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1237 मरीज व परिजनों की वापसी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

वेल्लोर से हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1237 मरीज व परिजनों की वापसी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लॉकडाउन के पहले झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों से इलाज के लिए वेल्लोर गये मरीजों और उनके परिजनों को लेकर स्पेशल ट्रेन शनिवार को हटिया स्टेशन पहुंची। हटिया स्टेशन पर ही सभी वापस लौटने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी थी और फिर उन्हें यात्री बस में बैठा कर विभिन्न जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। रांची पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि वेल्लोर से स्पेशल वापसी को लेकर उनका ट्रेन का किराया नहीं लगा, इसकी व्यवस्था झारखंड सरकार द्वारा की गयी थी। मरीजों और उनके परिजनों ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्पेशल ट्रेन से उनका सफर काफी बेहतर रहा। स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों का फूल देकर स्वागत किया, इसके अलावा भोजन-पानी का पैकेट भी उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर मौजूद रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन से मरीज और उनके परिजन वापस लौट रहे थे, इसलिए इस बार स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने के लिए परिजनों को भी पहुंचने की अनुमति दी गयी थी। मरीजों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी थी और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी थी। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि वापस लौटने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी है और दूसरे जिले के यात्रियों को कड़ी सुरक्षा के बीच यात्री बस के माध्यम से उन्हें रवाना किया गया था। इस मौके पर मरीजों के परिजनों ने बताया कि वे इलाज कराने गये थे, कई मरीजों का इलाज भी हो चुका था, लेकिन अचानक लॉकडाउन हो जाने के कारण वे डेढ़ महीने से वहां पहुंचे थे, इस दौरान उन्हें रहने और खाने-पीने की कठिनाईयां हुई, लेकिन राज्य सरकार के प्रयास से अब वे सुरक्षित घर लौट चुके है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.