City Post Live
NEWS 24x7

सुरत से झारखंड के 1203 प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सुरत से झारखंड के 1203 प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: सोमवार को सुरत से 1203 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन संख्या 09625 सोमवार की सुबह 08.10 बजे धनबाद पहुंची। ट्रेन ने 1775 किमी का सफर 28 घंटे 10 मिनट में तय किया। 22 बोगियों वाली यह ट्रेन रविवार, 10 मई 2020, को प्रातः 4 बजे सुरत से रवाना हुई थी। सुरत से भुसावल, नागपुर, झारसुगुड़ा, राजाबेरा होते हुए धनबाद पहुंची। ट्रेन में बोकारो के 14, चतरा के 47, देवघर के 118, दुमका के 4, गढ़वा के 5, गिरिडीह के 848, गुमला के 6, हजारीबाग के 39, जामताड़ा के 32, कोडरमा के 58, लातेहार के 11, पलामू के 6, रामगढ़ के 3 तथा सरायकेला के 2 प्रवासी श्रमिक सवार थे। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाबलों ने ट्रेन को अपने घेरे में ले लिया। प्रत्येक बोगी के निकासी द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे की बोगी से प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। ट्रेन से उतरते ही उनके बीच शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक एक श्रमिक को कतारबद्ध तरीके से बाहर निकाला गया। प्लेटफार्म से बाहर आने वाले श्रमिकों की सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सेनीटाइजर से हैंड वॉश कराया गया और उन्हें मास्क दिया गया। गुलाब फूल देकर झारखंड में उनका स्वागत किया गया।
अंत में अल्पाहार और पानी देकर प्रवासी श्रमिकों को संबंधित जिले की बस में बैठाया गया। ट्रेन में अधिकतर प्रवासी श्रमिक अपने परिवार के साथ झारखंड लौटे। श्रमिकों के साथ उनकी पत्नी एवं छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। प्रवासी श्रमिकों को 56 वाहनों से उनके संबंधित जिले की ओर रवाना किया गया। इसमें 45 बड़ी बस, 8 छोटे वाहन और 3 छोटी बस शामिल थे। धनबाद रेलवे स्टेशन पर डीडीसी बाल किशुन मुंडा, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता  श्याम नारायण राम, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था  अनिल कुमार, एसडीओ राज महेश्वरम, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  भोगेंद्र ठाकुर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रवासी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए 2 टीम बनाई गई थी। मेडिकल टीम में सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, डॉ. एसएम जफरुल्लाह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. ऋतु राज, डॉ. विजेंद्र, डॉ. अजय नारायण सिंह, डॉ. अमिताभ त्रिगुनायक, डॉ. दीपक प्रकाश, डॉ. श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव, हेल्थ वर्कर प्रिया कुमारी, सरस्वती दास, विनायक मंडल, साबिर अंसारी, सुनील कुमार, एयनुल अंसारी, संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, अनूप दास, मोहम्मद चांद तथा नारायण चंद्र उपस्थित थे। स्टेशन की सुरक्षा में पूर्व मध्य रेल धनबाद के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार, असिस्टेंट सीनियर कमांडेंट प्रेमदीप संजय, निरीक्षक अविनाश करोसिया, अनि केएन सिंह, डीएस सिंह व अन्य सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।
स्पेशल ट्रेन को लेकर पूर्व मध्य रेल के सीआइटी विकास कुमार, एसएन झा, गौरव पांडे, आरके सिंह, रवि मेहता, अमित कुमार, नवीन कुमार, नीरज कुमार, अरूण कुमार, अमितेश कुमार, रंजीत कुमार, एन बाखला, एम के शर्मा तथा अविनाश कुमार ऑन स्पेशल डियूटी में तैनात थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.