City Post Live
NEWS 24x7

तमिलनाडु से स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची, करीब एक हजार यात्रियों की घर वापसी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तमिलनाडु से स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची, करीब एक हजार यात्रियों की घर वापसी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रेल मंत्रालय की ओर से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को  गृह नगर  भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है। इस सिलसिले में तमिलनाडु से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक  स्पेशल ट्रेन आज  सुबह नौ बज कर बीस मिनट पर हटिया स्टेशन पहुंची। ट्रेन में खूंटी, गुमला, साहिबगंज, पश्चिम सिंहभूम और लातेहार समेत अन्य जिलों के लगभग एक हजार श्रमिक एक बार फिर से पुनः अपने राज्य झारखंड पहुंचे। प्रशासन की ओर से हटिया स्टेशन से सभी प्रवासी मजदूरों को अपने अपने गृह जिले तक जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की गई थी।

श्रमिकों को कतारबद्ध रूप से बसों में बैठाने का काम किया गया और रवाना किया गया। काफी लंबे अंतराल के बाद झारखंड पहुंचे प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि काम के सिलसिले में वे सभी तमिलनाडु गए थे। अचानक हुए लॉक डाउन में वे  वहां फंस गए हैं।इज दौरान उनका रोजगार भी चला गया। संकट की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार की  पहल के बाद उन्हें ट्रेन के माध्यम से वापस गृह नगर आने का मौका मिला। इसके लिए वे सरकार को धन्यवाद देते हैं। श्रमिकों ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें टिकट के पैसे का भुगतान नहीं करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें समय-समय पर खाने और पीने की भी सुविधा रेलवे प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.