सिटी पोस्ट लाइव, बलिया: कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बलिया शहर में तीन से दस जुलाई के लागू लॉकडाउन के पहले दिन यानी शुक्रवार को दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद नजर आए। सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं। डीएम-एसपी ने शहर की सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया। जिले में खासकर, मुख्यालय पर बीते दस दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे। शहर में एक के बाद एक 42 कोरोना केस सामने आ गए। शहर में ही दो मौतें भी कोरोना संक्रमण से हुईं। हालात बेकाबू होते देख जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने तीन से दस जुलाई तक के लिए शहर में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सब कुछ बंद करने के आदेश दे दिए। शासकीय कार्यालयों को नए आदेशों से मुक्त रखा गया।
Read Also
डीएम के द्वारा जारी निषेधाज्ञा के अगले दिन शुक्रवार को शहर में लोग नहीं निकले। बाजार पूरी तरह से बंद नजर आया। चौक इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात दिखे। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे। चूंकि डीएम ने टेम्पो व ई रिक्शा के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगाया है, लिहाजा ये भी कम ही दिखे। मेडिकल स्टोर व सब्जी-किराना स्टोर खुले नजर आए। सरकारी कार्यालयों में लोग आते-जाते नजर आए। डीएम एसपी शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने शहर में निकलकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी अनावश्यक घूमते न दिखाई दे। जो लोग आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, वे भी बिना मास्क के न निकलें। इसकी तत्परता से जांच हो।
Comments are closed.