केरल से 1300 मज़दूरों को लेकर धनबाद पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: केरल से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार दोपहर धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने फूल देकर उनका स्वागत किया। वहीं भोजन-पानी का पैकेट उपलब्ध कराया गया और स्टेशन के बाहर खड़ी बसों के माध्यम से सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके घर वापस भेज दिया गया। इससे पहले उनसभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी।प्रशासन की ओर से वापस लौटने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। धनबाद स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के पहुंचने को लेकर रेलवे जंक्शन पर तमाम व्यवस्था किये गये थे। स्टेशन पर जिले के उपायुक्त अमित कुमार, सिटी एसपी आर. रामकुमार और तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मजदूरों का फूल देकर स्वागत किया।
बाद में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गयी। स्वास्थ्य जांच के बाद एक मजदूर बीमार पाया जाता है, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके लिए पहले से ही एंबुलेंस की व्यवस्था भी कर दी गई थी। केरल से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को को उनके गृह जिले में भेजने का प्रबंध जिला प्रशासन ने बसों के माध्यम से की थी। इस संबंध में सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि सभी पुलिस वालों को उनकी ड्यूटी समझा दी गई है और कड़ी सुरक्षा के बीच सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला भेजा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया गया।
Comments are closed.