सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह रूप लेती जा रही है। संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण से कई मौतें हो चुकी हैं। कई स्कूल-कॉलेज भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। रांची यूनिवर्सिटी में भी कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है। रांची यूनिवर्सिटी के 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सोमवार को यूनिवर्सिटी के ऑडिट कॉर्डिनेटर वाईएन सिंह की कोरोना से मौत हो गई।
Read Also
वहीं अब तक सात कर्मियों की मौत संक्रमण से हो चुकी है. यूनिवर्सिटी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और कर्मियों की मौत से कैंपस में मातम और डर का माहौल है। इधर, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सचिवालय सेवा के संयुक्त सचिव रामा शंकर का कोविड-19 से निधन की सूचना है।
Comments are closed.