सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के मामलों में इन दिनों सकारात्मक खबर सामने आ रही है. लगातार गिरते मामलों ने लोगों को बहुत राहत दी. इस बीच गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के संयुक्त नेतृत्व में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. गया नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव इसे लेकर पूरी तरह से एक्टिव दिखें. पिछले एक माह से लगातार सैकड़ों की संख्या में निगम कर्मचारियों के साथ फॉकिंग व सैनिटाइजेशन अभियान के तहत शहर के चप्पे-चप्पे में फागिंग और सैनिटाइजेशन का जोरदार अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत नगर निगम का काफिला प्रत्येक दिन दो पालियों में निकलता है.
मानो वैश्विक महामारी कोरोनावायरस नहीं पाकिस्तान और दुश्मन देश चीन पर आक्रमण करने के लिए निकला हो। गया नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर नेतृत्व में सफाई कर्मी अपनी जान को हथेली पर रखकर मगध मेडिकल कॉलेज व गया केंद्रीय कारा में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 मरीज वार्ड संख्या लेवल वन , टू और थ्री के समीप बाहरी परिसर को पीपीई किट पहनकर आइसोलेशन वार्ड सैनिटाइजेशन व फोगीगी जान हथेली पर रखकर किया. गया नगर निगम के पदाधिकारियों के द्वारा शहर को सैनिटाइजेशन करने के अभियान एक माह से लगातार दो पालियों में चल रहा है.
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.