City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संक्रमण को लेकर चौक-चौराहों व दुकानों को किया जा रहा सेनिटाइज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कोरोना संक्रमण को लेकर चौक-चौराहों व दुकानों को किया जा रहा सेनिटाइज

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। इस संक्रमण से बचाव की दिशा में उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर नगर पंचायत की टीम फायर ब्रिगेड की सहायता से पूरे शहर को सेनिटाइज करने में जुटी है। साथ ही शहर के चौक.चौराहों सहित सभी दुकनों व सड़कों को सेनिटाइज किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा नियमित अंतराल पर जिले के प्रमुख चौक चौराहोंए दुकानों तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फाॅगिंगए ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इसके अलावा सफाईकर्मियों द्वारा प्रमुख कार्यालयों सदर अस्पतालए ब्लड बैंकए समाहरणालय तथा सभी सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज किया जा रहा है। इस कार्य में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन सेवा भाव से कर रहे हैं। उपायुक्त द्वारा जिला वासियों को सख्त हिदायत देते हुए अपने.अपने घरों में रहने की अपील की गयी हैए ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.