City Post Live
NEWS 24x7

रामगढ़ पुलिस लॉक डाउन के दौरान बुजुर्गों की सेवा में लगी, पहुंचा रही है दवा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रामगढ़ पुलिस लॉक डाउन के दौरान बुजुर्गों की सेवा में लगी, पहुंचा रही है दवा

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ पुलिस लॉक डाउन के दौरान लगातार बुजुर्गों की सेवा में लगी है। उन्हें जरूरी सामान और दवाएं घर तक मुहैया कराने में लगी है। जिन दवाओं की आपूर्ति रामगढ़ जिले से नहीं हो पा रही है, उसे रांची से मंगा कर दिया जा रहा है। मंगलवार की रात रामगढ़ प्रखंड के ग्राम कोठार टोले पारडीह निवासी अनूप लाल करमाली को थाना प्रभारी विद्याशंकर के द्वारा दवाइयां मुहैया कराई गई। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लोग डायल 100 पर फोन करके अपनी समस्या बता रहे हैं। उनके बच्चे दूसरे प्रदेशों में हैं। लॉक डाउन की वजह से वह अपने परिजनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसलिए रामगढ़ पुलिस उन सभी की मदद कर रही है। इससे पहले भुरकुंडा में साबीरा खातून को पुलिस द्वारा रांची से दवाई मंगा कर उपलब्ध कराया गया था। उनकी दवा रामगढ़ जिले में उपलब्ध नहीं थी।
पतरातू निवासी सुजीत कुमार भी दूसरे प्रदेश में हैं। उन्होंने अपनी मां के लिए पुलिस से मदद मांगी थी। तत्काल एसपी के निर्देश पर उन्हें मदद पहुंचाई गई। एसपी ने उनसे खुद ट्विटर पर उनका कांटेक्ट नंबर मांगा, ताकि उनके वृद्ध व बीमार परिजनों को सहायता प्रदान की जा सके। उनकी मां को ब्रेन संबंधित बीमारी है, जिसका इलाज रांची से चल रहा है। रामगढ़ पुलिस की इस सेवा की सराहना सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। मुंबई से कुमारी लिली ने रामगढ़ पुलिस को ऐसे कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्विटर पर ही देखा कि उनके परिजनों की सहायता पुलिस घर पर पहुंचकर कर रही है। इसके अलावा पतरातू के लोगों ने भी पुलिस द्वारा सुजीत कुमार की मां को की गई सहायता के लिए भी धन्यवाद दिया है। फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर रामगढ़ एसपी की इस पहल की प्रशंसा हो रही है। रामगढ़ एसपी ने अपने कार्य से जिलावासियों का दिल जीत लिया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.