सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: शनिवार को कंटेक्ट्स ट्रेसिंग के दौरान हिरणपुर के तोड़ाई पंचायत में एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिला था। उसे अविलंब कोविड-19 मैनेजमेंट हाॅस्पीटल रिंची,लिट्टीपाड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसी के मद्देनजर डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी मणिलाल मंडल ने स्वयं अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र का रविवार को दौरा किया। कंटेनमेंट जोन को लेकर जगह-जगह बैरीकटिंग के लिए स्थान चिन्हित किया। एहतियात के तौर पर अविलंब मरीज के घर एवं आस पास तक पहुंचने वाले हर रास्ते पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
Read Also
साथ ही क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके तहत सभी दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।साथ ही लोगों के किसी भी कारणों से घर से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसी ने कंटेंनमेंट जोन में मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में निगरानी, सैंपल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने आमलोगों से आग्रह किया है कि बिना पैनिक हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।
Comments are closed.