सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में बालू तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसी है। गोला-मुरी मार्ग पर पूरबडीह गांव के जंगल के पास पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया। बुधवार को इस दौरान बालू से लदे हुए तीन हाईवा और आठ टर्बो ट्रक को पकड़ा। उन सभी के पास ना तो चालान थे, और ना ही वे लोग घरेलू निर्माण के लिए इसकी ढुलाई कर रहे थे। वे लोग गोला थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में बालू का भंडारण कर, उसकी तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। यह पूरी छापेमारी डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में हुई।
बालू की अवैध धुलाई की मिल रही थी सूचना : डीएसपी
डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार गोला थाना क्षेत्र और मुरी थाना क्षेत्र के बीच बालू की अवैध तस्करी का मामला सामने आ रहा था। इस इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाई गई, जिसमें यह सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि मुरी – सिल्ली – गोला मार्ग में अवैध बालू लदे वाहनों के द्वारा गोला के विभिन्न इलाकों में बालू का स्टॉक किया जा रहा है। इसको संज्ञान में लेते हुए गोला थाना इंस्पेक्टर संजय गुप्ता व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मदद से तीन हाइवा और 8 टर्बो ट्रक को धर दबोचा।
Comments are closed.