चश्मा दुकानों को मिली खोलने की इजाजत, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: ग्रीन जोन में शामिल रामगढ़ जिले में पुलिस की सख्ती कुछ कम हुई है। इसके बाद डीसी संदीप सिंह ने भी लोगों को राहत दी है। मंगलवार को डीसी ने चश्मा दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है। उन्होंने कहा कि इन दुकानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। अब इन दुकानों को दुकानदार खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि चश्मा आम जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है। इसके बिना लोगों को पढ़ना लिखना भी दुश्वार हो सकता है।
डीसी ने कहा कि 17 मई तक लॉक डाउन का पालन किया जाना है, लेकिन चश्मा दुकानों से प्रतिबंध हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चश्मे को अति आवश्यक वस्तुओं में शामिल किया गया था। इस पर कोई प्रतिबंध पहले भी नहीं लगाया गया था। लेकिन लॉक डाउन की वजह से उन दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। उनके अंदर के भय को दूर करने के लिए मंगलवार को यह निर्देश जारी किया गया है। चश्मा की दुकानें नियमित रूप से सोशल डिस्टनसिंग, पब्लिक हाइजीन आदि का पालन करते हुए संचालित की जा सकती है।
Comments are closed.