कोरोना संकट में लोगों को निर्बाध मिले पीने का पानी : चंद्रप्रकाश चौधरी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न होने की ओर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया है और उनसे पेयजला पूर्ति के लिए चापानल मरम्मति कराने एवं बंद पड़े ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू करने की दिशा में शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि हमारे संसदीय क्षेत्र के गोमिया एवं चंद्रपुरा प्रखंड जो बोकारो जिलान्तर्गत है, में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है और लोग इससे प्रभावित हैं। साथ ही इन इलाकों के साथ -साथ गर्मी के कारण अन्य ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या बढ़ गई है। गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का मुख्य स्रोत चापानल है।
सरकार स्तर पर चापानल मरम्मति नहीं होने की वजह से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति में खराब पड़े चापानल एवं बंद पड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को को शुरू कराना आवश्यक हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को मंत्री को लिखे अपने पत्र में इस बात से भी अवगत कराया है कि खराब चापाकल की मरम्मति करने में संबंधित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग असमर्थ है तो राज्य सरकार डीएमएफटी फंड एवं 14वें वित्त आयोग की राशि से यह कार्य करा कर पेयजल संकट से लोगों को उबारा जा सकता है। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि मौजूदा समय में जब करोना का संकट बना हुआ है और गर्मी का मौसम प्रारंभ है, उस स्थिति में लोगों के बीच निर्बाध रूप से जलापूर्ति करना बेहद ही जरूरी हो गया है।
Comments are closed.