सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: पटना से रांची जाने वाली पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। उक्त जानकारी धनबाद के सीनियर डीसीएम ए के पांडेय ने दुरभाष के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में उक्त ट्रेनों का परिचालन गया-गोमो रेलखंड पर अगले आदेश तक ठप कर दिया गया है।जबकि उक्त गाड़ी पटना(जं) से गया(जं) के बीच चलेगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।बताया जाता है कि झारखंड में कोरोना का संक्रमण के बढ़ते अनुपात को कम करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा रेलवे बोर्ड से मांग की गई थी कि पटना से रांची आने-जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का रेल परिचालन को बंद किया जाए। संभवतः इसी आलोक में रेलवे बोर्ड द्वारा यह कदम उठाया गया है।वहीं सीनियर डीसीएम श्री पांडेय ने उक्त ट्रेन के परिचालन सेवा के ठप किये जाने से यात्रियों को होने वाली असुविधा पर खेद जताया है।
Comments are closed.