सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लागू आंशिक करोना कर्फ्यू छह मई को खत्म नहीं होगा। योगी सरकार ने इसे 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। अब कर्फ्यू दस मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं होने के कारण ऐसा निर्णय लिया है। इसके पहले प्रदेश में लागू करोना कर्फ्यू 06 मई यानी कल सुबह 07 बजे खत्म होने वाला था। लेकिन अब सरकार ने और चार दिन के लिए बढ़ा दिया है। योगी सरकार ने कहा है कि इस दौरान जरूरी सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध होती रहेंगी।
Read Also
बता दें कि प्रदेश के शहरों के बाद गांवों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ऐसा निर्णय लिया है। इस पूरे कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकाने बंद रहेंगी। सरकार सेंटाइजेशन का काम करवाएगी। सरकार की मानें तो संक्रमण पर व्यापक नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को बार-बार बढ़ाना पड़ रहा है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जरूरी सेवाएं हर हाल में बहाल होनी चाहिए। इस दौरान कालाबाजारी पर भी नजर रखने को सरकार ने सख्त हिदायत दी है।
Comments are closed.