सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भीषण गर्मी संकट के बीच झारखंड सरकार को नगर निगम क्षेत्र में हवा और पानी की जरूरतों से संबंधित उपायों को लॉकडाउन से मुक्त करने की बजाय शराब की दुकान खोलना ज्यादा जरूरी लगता है। पता नहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह बात कैसे समझ में नहीं आयी ? वर्तमान में आज सबसे बड़ी जरूरत यह है कि लोगों को पंखा, कूलर, एसी आदि की जरूरत के सामान मिले, उनकी मरम्मती हो। दूसरी ओर राजधानी रांची में वैसे भी पानी की भारी किल्लत रहती है। सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। पानी की किल्लत के बीच बोरिंग, चापाकल, मोटर, पलंबिंग के जरूरी सामान मिलें और उनकी मरम्मती की जा सके, सरकार को इस पर ध्यान देनी चाहिए थी। परंतु वह इन सब मामलों में पूरी तरह उदासीन दिखी। पवित्र रमजान के महीने में रोजादारों की भी सबसे बड़ी जरूरत यही है। बावजूद इसके तत्कालिक जरूरत एवं महत्व के इन मुद्दों को कैसे और क्यों नजरअंदाज किया गया ? यह समझ से परे है। राज्य सरकार से अनुरोध है कि वह मेरे सुझाव पर गंभीरता से विचार करे। राज्य में आम लोगों को शराब के बजाय पानी की आवश्यकता है।
Comments are closed.