हजारीबाग में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर 157 हुई
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में रविवार को हजारीबाग में एक कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 157 हो गयी है। इससे पहले झारखंड में कोरोना संक्रमित दो मरीज मिला था, लेकिन दोनों के स्वस्थ होने के बाद जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन अब नये मरीज मिलने से फिर से हजारीबाग ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कुल 629 सैंपल की जांच रिपार्ट आयी, जिसमें 628 सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आयी, वहीं एक रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। बताया गया है कि प्रवासी मजदूर की घर वापसी के बाद कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले शनिवार को भी धनबाद में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। वे मुंबई से लौटे मां-बेटे की कोरोना संक्रमित के रूप में पहचान की गयी थी।
Comments are closed.