City Post Live
NEWS 24x7

दूसरे दिन भी लॉकडाउन का व्यापक रहा असर सभी बाजार बन्द, सड़कें सूनी रही

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, मुजफ्फरनगर: प्रदेश  में लागू किए गए लॉकडाउन का दूसरे दिन भी जिले में व्यापक असर रहा। दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहा।  लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर बेरिकेडिंग लगा दी थीं। लोगों की आवाजाही न हो इसके लिए पुलिस सतर्क रही। सुबह दस बजे तक आवागमन ज्यादा नजर आया । लेकिन इसके बाद बहुत कम लोग ही सड़कों पर दिखाई दिए। भगत सिंह रोड़, रुड़की रोड़, मेरठ रोड़, स्टेशन रोड़, भोपा, जानसठ, सरकुलर रोड समेत रोजाना व्यस्त रहने वाले शहर के सभी स्थानों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। गली-मोहल्लों में सब्जी एवं फल बेचने वाले भी नहीं आए। इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर आते-जाते दिखे। सभी बाजार बंद रहे । इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहा।
अधिकांश औद्योगिक इकाइयां भी बंद रहीं। लोगों को बाहर निकलने से रोकने लिए चैाराहों पर पुलिसबल तैनात रहा, लेकिन नागरिक स्वयं ही घरों से बाहर नहीं निकले। हाईवे पर पेट्रोल पंप खुले रहे, जबकि शहरी क्षेत्र के बंद रहे। शिव चैाक पर पुलिस ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान फैक्ट्रीयों में काम पर जाने वाले तथा दवा एवं अस्पताल आदि जगहों पर जाने वाले लोग ही नजर आए। इक्का-दुक्का दुपहिया एवं चार पहिया वाहन भी आते-जाते दिखे। मेडिकल इमरजेंसी या बेहद जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले।रोडवेज बसें स्टैंड से बाहर नहीं निकलीं। ट्रेनों से भी इक्का-दुक्का यात्री ही मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर उतरे। दो दिन पहले लॉकडाउन की घोषणा हो जाने के कारण लोगों ने पहले से ही आवागमन नहीं किया। रोडवेज बसों के नहीं चलने से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बाहर से आने वाले कुछ लोग सड़कों पर पैदल जाते भी दिखाई
 दिये ।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.