सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर शहर के सर्वाधिक घनी आबादी वाले मुहल्ले लोकनाथ लेन में एक ही परिवार के आठ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से शहर वासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। ज्ञात हो कि शिक्षा सभा चौक, नर्सिंग टॉकीज के पास स्थित लोकनाथ लेन सर्वाधिक घनी आबादी वाला मुहल्ला है। ऐसे में एक ही परिवार से आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरा जिला प्रशासन सकते में आ गया है, और एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त परिवार के संपर्क में आये लोगों का पता करके जाँच के लिए स्वाब संग्रहित कर रहा है। जबकि डीसी नैंसी सहाय लोगों से सुरक्षात्मक अपील कर रही हैं। एनडीआरफ द्वारा उक्त मुहल्ले सहित आस-पास के सभी मुहल्लों को सेनेटाइज़्ड किया जा रहा है। तो दूसरी ओर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जागरूकता के भी प्रयास किये जा रहे हैं।
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
रामगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। गुरुवार की सुबह एसडीओ कीर्ति श्री, एसडीपीओ अनुज उरांव, सीओ भोला शंकर महतो, इंस्पेक्टर विद्याशंकर छावनी परिषद मैदान पहुंचे। यहां सब्जी विक्रेताओं की वजह से लगने वाली भारी भीड़ को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि बिना मास्क पहने छावनी परिषद मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा दुकानदारों को भी कहा कि अगर कोई बिना मास्क के समान लेने आता है, तो उन्हें सामान ना दें। वहां मौजूद लोगों से 2 गज शारीरिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया। जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
Comments are closed.