किसी ने नहीं दिया अनाज, भूख ने ले ली पांच वर्षीय बच्ची की जान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के लातेहार में लॉक डाउन के बीच सभी को मर्माहत करने वाली खबर पहुंची। इस दौरान भूख से एक पांच वर्षीय बच्ची की भूख से मौत हो गयी। परिजनों ने कहा कि भूख से बच्ची की मौत होने की बात की और कहा कि किसी ने नहीं आनाज दिया और दिनभर की भूख ने बच्ची ने जान ले ली। पूरा मामला लातेहार जिले के मनिका थानाक्षेत्र के हेसातु गांव की है। पूरे मामले पर बच्ची की मां कलावती देवी ने प्रशासन को दोषवार ठहराते हुए बतायी कि एक माह से घर में अनाज की कमी झेल रही है। उन्होंने घर में खाने के लिए अनाज नहीं था 2 दिन से उनलोगों ने कुछ नहीं खाना खाया। इसी दौरान भूखे पेट स्नान करने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने के साथ ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मनरेगा कार्यों के कार्यकर्ता सह अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेंज ने राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए गरीब विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को चावल देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। जरूरतमंद तक अनाज नहीं पहुंचने से बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। वहीं घटना की वहीं भाजपा नेता रघुपाल सिंह ने बताया कि सूचना के साथ घर पहुंचे। जहां जानकारी लेने पर लोगों ने बताया कि गरीबी से बच्ची की मौत हुई है। बताया गया है कि उक्त परिवार के पास राशन कार्ड भी नहीं है एवं किसी प्रकार के सरकारी सहायता प्राप्त नहीं होता है। अब जबकी बच्ची को अकस्मात मौत हो चुकी है तो प्रशासनिक महकमा में हड़कंप व्याप्त है। वहीं पति ईंट भट्ठा में दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन लॉक डाउन के बीच वह भी बाहर फंसा रहा।
Comments are closed.