सिटी पोस्ट लाइवः CAIT के कामर्स प्रभारी मुकेश नंदन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगातार जुटे हुए हैं। पटना के कई व्यापारिक जगहों को सेनेटाइज कराया गया है। आज सुबह CAIT बिहार और पटना नगर निगम के संयुक्त प्रयास से पटना शहर के प्रमुख व्यापारिक मार्केट को सेनेटाइज करवाया गया। याद रहे सरकार की अनुमति से शहर के व्यापारियों को कुछ नियम-कानून के साथ दुकान-प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति मिली है।
साथ हीं सुरक्षा भी आवश्यक है। इस अवसर पर बिहार के CAIT अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार, ई कामर्स प्रभारी मुकेश कुमार नंदन, योगेन्द्र प्रसाद, साजन कुमार, राजीव कुमार सिप्पी सहित दर्जनों व्यापारियों ने इस अभियान में भाग लिया।’
Comments are closed.