रांची: झारखंड के पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है।
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी संक्रमण का लक्षण काफी कम है। वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं। जल्द ही राज्य की जनता की सेवा में उपस्थित होंगे। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रियों में मिथिलेश ठाकुर दूसरे मंत्री है, जो कोरोना पॉजिटिव हुए है। उनके पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता संक्रमित हो चुके हैं और होम आइसोलेट हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना ने दस्तक दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और दोनों बच्चों सहित 16 सुरक्षाकर्मी और कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। झारखंड में कोरोना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
Comments are closed.