तेलांगाना से वापस लौट प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटीन में भेजा गया
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: तेलंगाना गए जिले के सभी मजदूर रांची से शनिवार को बस के जरिए पाकुड़ पहुंचे । स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए पंडाल में उनकी विस्तृत जानकारी ली गई । डाॅक्टरों द्वारा उनका थर्मल गन से स्केनिंग किया गया। उनके हाथों पर होम क्वारेंटाइन की मुहर लगाई गई। उन्हें सैनेटाइजर एवं मास्क दिया गया। मौके पर मौजूद डीसी कुलदीप चौधरी ने उनसे बातें की। उन्हें जिला पहुंचने में किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं हुई आदि पूछा। फिर उन्हें नाश्ता कराया गया। मौके पर उपस्थित डीडीसी राम निवास यादव व अन्य ने मजदूरों को अगले १४ दिनों तक होम क्वारेंटाइन में ही रहने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यह आपके, आपके परिवार एवं समाज की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही ना बरतें।
Read Also
मौके पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ पाकुड़ आदि ने भी उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि होम कवारंटाइन के दौरान परिवार के सदस्यों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उन्हें दस – दस किलो चावाल का पैकेट भी उपलब्ध कराया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए एक – एक मजदूरों को एक – एक ई- रिक्शा से घरों को भेजा गया । सभी मजदूर पाकुड़ सदर प्रखंड के हैं। जिसमें पांच मजदूर हीरानंदनपुर पंचायत एवं दो मजदूर गंधाईपुर पंचायत के हैं। होम कवारेंटाइन की अवधि में भी जिला प्रशासन इनकी माॅनीटरिंग करेगा।
Comments are closed.