सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने यात्रियों की कमी की वजह से लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल से चलने वाली एसी बसों को अग्रिम आदेश तक रद्द कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी के आलमबाग टर्मिनल से दिल्ली, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज के लिए चलने वालीं 14 एसी बसों को अग्रिम आदेश तक रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की कमी की वजह से लखनऊ से दिल्ली के लिए चलने वाली एसी बस सुबह आठ, दस बजे, दोपहर एक बजे, शाम तीन बजे, रात आठ और नौ बजे नहीं चलेंगी।
Read Also
इसी तरह से लखनऊ से वाराणसी के लिए सुबह आठ और शाम आठ बजे एसी बसें नहीं चलेंगी। इसके अलावा सहारनपुर के लिए चलने वालीं एसी बसें शाम 5.30 बजे, मुरादाबाद की सुबह आठ बजे, आगरा की सुबह 11.30 बजे, प्रयागराज की सुबह आठ बजे बसें नहीं चलाई जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से यात्री बहुत कम निकल रहे हैं। इसलिए अब यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ही निरस्त की गई एसी बसों को चलाया जा सकेगा। ताकि रोडवेज बसों को राजस्व का नुकसान न होने पाए।
Comments are closed.