सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई लेकिन बाद में उनके सेवा में लगे तीनों सेवादारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके शुभचिंतकों की चिंताएं बढ़ गई है। तीनों सेवादार लगातार लालू के संपर्क में रहते थे, जिस कारण उन पर से संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। रिम्स सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अब एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच की जायेगी।
Read Also
रिम्स के कोने-कोने में फैला संक्रमण
कोरोना संक्रमण रिम्स के कोने-कोने में फैल गया है। रिम्स के नर्सिंग हॉस्टल से लेकर कैंटीन तक कोरोना पहुंच गया है। शनिवार को रिम्स कैंटीन के तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये। वहीं इससे पहले डॉ सीबी सहाय भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। रिम्स के कई डॉक्टर-नर्स समेत अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
Comments are closed.