City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में कोविड-19 टीका की कमी, कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन बंद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 का टीका खत्म होने के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद कर देना पड़ा। वहीं कुछ टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गयी और लोग घंटों इंतजार में खड़े रहे कि वैक्सीन आएगी और उन्हें टीका लग पाएगा, लेकिन अंत में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जाएगी, तब ही लोगों का टीका लगाया जा सकेगा। 2 जुलाई को 6 लाख वैक्सीन आने का शिड्यूल निर्धारित है।  राज्य के पास आज 82 हजार से अधिक डोज उपलब्ध थी और इसका आज उपयोग कर लिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि झारखंड को 67.71लाख डोज प्राप्त हुए, जिसमें 0.4 प्रतिशत वैक्सीन वेस्ट भी हुआ। सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि 2 जुलार्ठ को केंद्र सरकार द्वारा 6 लाख कोविशिल्ड की डोज भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को टीका खत्म होने की जानकारी दे दी गयी है और भारत सरकार से अनुरोध किया गया है कि राज्य को जल्द से जल्द वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी जाए।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.