सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखंड के सभी बैंक अब सिर्फ चार घंटे ही खुलेंगेे। बैंक सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक ही खुलेगें। बैंक के प्रबंधन कार्यालय और ब्रांच क्षमता से 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। करेंट चेस्ट, एटीएम,कैश लोडिंग वेंडर, डाटा सेंटर, डाटा लिकवरी सेंटर, सर्विस ब्रॉन्च, बैंक ट्रेजरी ऑफिस पहले की ही तरह काम करेंगे। राज्य स्तरीय बैंकर समीति की तरफ से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला, दिव्यांग बच्चों के गार्जियन घर से काम करेंगे। सभी मीटिंग, ट्रेनिंग और अन्य कार्य ऑनलाइन किया जाएगा।
Comments are closed.