City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड: लॉक डाउन को लेकर पुलिस ने बढ़ायी सख्ती, सड़कों पर सन्नाटा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड: लॉक डाउन को लेकर पुलिस ने बढ़ायी सख्ती, सड़कों पर सन्नाटा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही लगातार संख्या के बीच पुलिस ने लॉक डाउन में सख्ती बढ़ा दी हैं। बावजूद इसके रांची के कई सब्जी मंडियों का जायजा लेने पर सुबह लॉक डाउन का उल्लंघन करते लोग दिखे। रांची के बहू बाजार में सुबह सब्जी बाजार में लोग भूल गए कि रांची में झारखंड में ही आधा से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिसकर्मियों ने लोगों को अविलंब घर जाने का निर्देश दिया। जहां ज्यादा भीड़ थी। वहां के सब्जी दुकानदार को बंद करने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मियों ने अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी खरीदें। रांची के सभी सब्जी मंडियों में खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और भीड़ ना लगे इसपर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है। कई सब्जी बाजारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस ने बंद करा दिया। रांची के सभी चौक चौराहे पर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। रांची में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है। हालांकि जाम से रेंगने वाले राजधानी के सभी चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा दिखा। पहले की अपेक्षा सड़कें पूरी तरह से वीरान दिखी। सड़कों पर अन्य दिनों की तरह ना ही गाड़ियों के हॉर्न परेशान कर रहा था। सड़कों पर भी आई थी वाहन भी बिना रोक-टोक के गुजर रहे थे। अन्य वाहनों को पुलिसकर्मी पूछताछ करते दिखे लेकिन वीआईपी वाहनों को पूछताछ नहीं की गई।
बिना हेलमेट वालों का काटा जा रहा है चलान
रांची में बिना हेलमेट और ट्रिपल राइट चलने वालों पर ऑन लाइन जुर्माना भी काट रही हैं। साथ ही एक बाइक पर दो व्यक्ति बैठने पर भी उनसे पूछताछ की जा रही है ।कहा जा रहा है कि सामान खरीदने के लिए एक व्यक्ति हैं पर्याप्त है । बावजूद दो लोगों की जाने की क्या आवश्यकता है। उन्हें वहां से उतर कर घर जाने को कहा जा रहा है।
थानों और सामाजिक संगठनों द्वारा खाना खिलाने का दौर जारी
रांची के सभी थाना में सामुदायिक रसोई केंद्र में गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराने का दौर जारी है। वहीं शहर के सभी मोहल्लों में भी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दलों के लोग गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराते देखे गए। 
 
लॉक डाउन में सबसे बड़ी मददगार पुलिस
रांची में लॉक डाउन में सबसे बड़ा बदलाव पुलिसकर्मियों में देखने को मिला है, जिनके हाथ में हमेशा डंडा दिखता था आज वही हाथ प्रेम बांट रहे हैं। हर दिन थाने में अपराधी और शिकायतकर्ता आते थे अब वहां सुबह-शाम खाना खाने वाले की भीड़ लग रही है क्योंकि हर थाने में सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है वैसे लोग जो घरों में अकेले हैं बाजार नहीं जा सकते पुलिस उनके घरों तक सामान लेकर भी पहुंच रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.