सिटी पोस्ट लाइव, रांची: देश में लॉकडाउन 4.0 में झारखंड के अंदर कई चीजों पर रियायत दी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर इंडस्ट्रीयल एरिया में औद्योगिक गतिविधियों की छूट दी गयी है। इसके साथ ही निर्माण कार्य, गोदाम, हार्डवेयर, निर्माण कार्य से जुड़े दुकान, किताब दुकान, स्टेशनरी दुकान और टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े रीटेल आउटलेट खुलेंगे। मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक, जैसे टीवी, और आइटी से संबंधित सर्विस सेंटर खुले रहेंगे। इसमें कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर से जुड़े प्रोडक्ट जैसे फ्रिज, एसी, कूलर शामिल हैं।
Read Also
ये सभी दुकानें पूरे राज्य के ऐसे इलाके में खुलेंगी जो नगर निगम क्षेत्र से बाहर होंगी। इसके अलावा निजी कार्यालय, ईकॉमर्स (गैर जरूरी औऱ जरूरी), शराब की दुकानें भी खुलेंगी। राज्य के अंदर औऱ राज्य के बाहर जाने के लिए भाड़े पर गाड़ी ली जा सकती है। इसके साथ ही यह आशा व्यक्त की जा रही है की जल्द ही इंटर स्टटे बसों के परिचालन की अनुमती भी दी जा सकती है। फिलहाल जिन चीज़ों में छूट दी गयी है इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी लेकिन साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन के नियम को मनना बहुत ज़रूरी होगा।
Comments are closed.