जहानाबाद मछली पार्टी: SDPO के बाद CO निलंबित, कई जा सकते हैं जेल.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच राज्य के शिक्षा मंत्री के निजी सचिव के घर हुई बहुचर्चित मछली पार्टी को लेकर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है.पहले तो मंत्री के सचिव जेल भेजे गए.फिर डीएसपी निलंबित हुए और अब अब जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के सीओ (CO) पर गाज गिरी है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सीओ राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Suspend) कर दिया है.
गौरतलब है कि इस पार्टी में जहानाबाद के डीएसपी के शामिल होने की खबर के बाद डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने मामले की जांच और पार्टी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर देने का आदेश दे दिया था. सबसे पहले डीजीपी ने मंत्री के सचिव को जेल भेंजा फिर जहानाबाद के एसडीपीओ को निलंबित किया गया.
बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ पिंटू यादव ने अपने गृह प्रवेश के बाद घर बनने की खुशी में गांव में ही मछली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें जहानाबाद के कई अधिकारी भी शामिल हुए थे. इस घटना का वीडियो तो सामने नहीं आया था, लेकिन पिंटू यादव के आवास पर हुई इस पार्टी के कई सबूत पुलिस को भी जांच के दौरान मिले थे.इस प्रकरण में जहां शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के सहयोगी पिंटू यादव समेत 30 लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, वहीं अब अपने स्टाफ को हटाने की सिफारिश खुद कृष्णनंदन वर्मा ने कर दी है.
Comments are closed.