सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है, यह एक चिंता का विषय है। कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी से उत्पन्न होने वाले संक्रमण को रोकने व लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं। संक्रमण की भयावहता को देखते हुए जिले में 10 स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर मनाही है। वहीं जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकल रहे हैं। उन्हें चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है।
Read Also
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने पर जिला प्रशासन के द्वारा 500 रुपये का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। लेकिन रविवार को कतरास बाजार के साप्ताहिक हाट में इसके विपरीत धनबाद उपायुक्त के निर्देशों के पालन की धज्जियां उड़ाते हुए लोग नजर आए। जहां साप्ताहिक हाट के दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और ना ही लोग चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। वहीं सुबह 11:00 बजे तक साप्ताहिक हाट में पुलिस या प्रशासन के कोई भी लोग नजर नहीं आए।
Comments are closed.