City Post Live
NEWS 24x7

बिना मास्क के बाहर निकले तो ना राशन मिलेगा और ना ही पेट्रोल: डीसी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: बिना मास्क के बाहर निकले तो ना राशन मिलेगा और ना ही पेट्रोल। अगर कोई दुकानदार या पेट्रोल पंप में बिना मास्क वालों को डिलीवरी की गई, तो पूरे लॉक डाउन तक उनके प्रतिष्ठान बंद हो जाएंगे। यह फरमान रविवार को डीसी संदीप सिंह ने जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है। हालांकि पहले भी लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा था। अब लक डाउन में थोड़ी छूट मिली है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा कुछ वैसे वस्तुओं की दुकानें भी खुली है, जिसे सरकार ने अनुमति दी है। लेकिन उन सभी को इस शर्त पर छूट मिली है कि वे बिना मास्क पहने अपने दुकान में सामान नहीं बेचेंगे।

ग्राहकों से 2 गज शारीरिक दूरी बरकरार रखने, सैनिटाइजर और हैंड वास का प्रयोग लगातार करने का निर्देश भी दिया गया है। डीसी ने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। उन्हें बताया गया है कि कोई भी बाइक सवार बिना हेलमेट और बिना मास्क के उन तक पहुंचता है, तो वह पेट्रोल नहीं देंगे। जांच में लगे अधिकारी अक्सर उनके सीसीटीवी खंगालेंगे, ताकि उनकी गतिविधियों का पता चल सके। दुकानदारों के द्वारा अगर इसका पालन नहीं किया गया, तो किसी भी व्यक्ति की शिकायत पर उनकी दुकान लॉक डाउन तक बंद करा दी जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.