सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित उनके पूरे परिवार का कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को एक बार फिर स्वाब सैंपल लिया गया । मुख्यमंत्री के परिवार के अलावा कार्यालय के सभी सहयोगियों का भी स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा सभी झारखण्डवासियों से मेरी अपील है कि वह सुरक्षित रहें और अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
Read Also
गौरतलब हो कि जुलाई के पहले हफ्ते में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार सहित सीएमओ के सभी स्टाफ का कोरोना जांच किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया था । एक बार फिर 7 अगस्त को सीएमओ के 17 स्टाफ के कोरोना संक्रमित हो जाने की वजह से सीएम व उनके परिवार सहित सीएमओ के सभी कर्मचारियों एवं निजी सहयोगियों का टेस्ट किया गया है।
Comments are closed.