City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड उच्च न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में आज से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू हो गई। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति की अदालत में कोरोना संकट को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से रांची के हिन्दपीढ़ी की आबादी और अब तक हुई कोरोना सैंपल जांच को लेकर रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने राज्य सरकार से यह भी जवाब मांगा कि अब तक राज्य में कितने प्रवासी श्रमिक वापस लौट चुके है और कितनी की स्क्रीनिंग हुई। मामले ने शुक्रवार 29 मामले तक जवाब मांगा है।

बताया गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद उच्च न्यायालय के सभी बेंचों में आज सुबह साढे दस बजे से शाम चार बजे तक सुनवाई होगी।  सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय के सभी वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का लिंक भेज दिया गया है। जिन वकीलों के पास वीडियो कॉन्फ्रंसिंग की सुविधा नहीं है उनके लिए उच्च न्यायालय परिसर में छह कियोस्क भी बनाए गए हैं। वकीलों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। आज की सुनवाई के लिए सभी तरह के मामले सुचीबद्ध किए गए हैं। इससे पहले लॉकडाउन को लेकर सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई हो रही थी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.