सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोराेना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार से हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही एकांतवास में रहने की अनुमति देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि अधिकारियों व कर्मचारियों को सप्ताह में केवल चार दिन ही आफिस बुलाना चाहिए। रविवार को दोपहर बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उप्र में कोरोना के बदतर होते हुए हालतों की वजह से सरकार को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें सप्ताह में केवल 4 दिन ही बुलाना चाहिए। इसके साथ ही हल्के लक्षण वाले मरीज़ों को घर पर ही क्वारेंटाइन होने की अनुमति देनी चाहिए, जिससे गंभीर मरीज़ों के लिए अस्पताल में जगह कम न पड़े।
Comments are closed.