रांची और हटिया के बाद बरकाकाना स्टेशन का सरकार ने किया चयन
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड में प्रवासी मजदूरों, कामगारों और छात्रों को लाने के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के ठहराव के लिए बरकाकाना स्टेशन को सरकार ने चिन्हित किया है। अब तक सिर्फ दो स्टेशनों पर ही दूसरे राज्यों से आने वाली स्पेशल ट्रेन रुक रही थी। इनमें रांची और हटिया स्टेशन शामिल हैं। बरकाकाना जंक्शन पर भी अब ट्रेनें रुकेगी। रविवार की दोपहर डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार बरकाकाना स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने बैरिकेडिंग और स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।
स्टेशन की हुई बैरिकेडिंग
डीसी ने बताया कि पूरे स्टेशन की बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां आने वाले लोगों की पूरी स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी हो गई है। मेडिकल टीम थर्मल स्कैनिंग व अन्य उपकरणों के साथ यहां मौजूद रहेगी। हालांकि अभी तक राज्य सरकार और रेलवे ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन सी ट्रेन किस तारीख को आने वाली है। लेकिन राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार इस स्टेशन पर सुरक्षा और स्क्रीनिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है।
दूसरे जिलों तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए बसे भी हैं तैयार
डीसी ने बताया कि यहां आने वाले लोग जिले के अलावा दूसरे जिले के भी हो सकते हैं। इस वजह से उन्हें उनके जिले तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी हो चुकी है। जैसे ही यात्री यहां पहुंचेंगे उनके रिफ्रेशमेंट और स्क्रीनिंग के बाद उनके जिलों के लिए चिन्हित की गई बसों पर उन्हें बिठाकर पूरी सुरक्षा के साथ उनके जिले तक पहुंचाया जाएगा।
Comments are closed.