सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: भारतीय जनता पार्टी भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व समाज कल्याण मंत्री डाक्टर लोईस मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार कोरोना के संकट काल में संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने तथा कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। डाक्टर मरांडी शनिवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल के दिनों में दुमका समेत राज्य में कोराना संक्रमण के प्रसार से शहरी और ग्रामीण इलाकों में भय का वातावरण बना गया है। इस तीन महीने के दौरान राज्य सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोराना से बचाव के मद्देनजर सेनिटाइजेशन तक का कार्य नहीं किया जा सका है। इससे सरकार की प्रशासनिक विफलता साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना पोजिटिव मरीजों के लिए बनाये गये कोविड डेडिकेडेड अस्पताल में इलाज रत मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा और पर्याप्त भोजन मुहैया कराना तो दूर उन्हें पीने का शुद्ध पानी भी नही नहीं है। इन अस्पतालों में नियमित साफ सफाई और शौचालय की बेहतर सुविधा नहीं किये जाने से स्थिति नरकीय हो गयी है। सरकारी स्तर पर इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोराना काल में हर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने के बड़े बड़े दावे किये जाते रहे हैं लेकिन दुमका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यहां तक कि कोविड अस्पताल में इलाज रत कोराना संक्रमित मरीज के परिवार अथवा उसके सम्पर्क में आये चिन्हित होम क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों के रहने के नियम के प्रति जागरूक करने तथा खाने की कोई व्यवस्था नहीं किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है उनके परिवारवालों की क्या स्थिति है। उनके परिवार का भरण पोषण कैसे चल रहा है। राज्य सरकार या जिला प्रशासन इन परेशान लोगों की सुधि नहीं ले रही है। उन्होंने दावा किया कि कोविड हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे परेशान लोगों को समुचित सुविधा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल होने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सरकार का ग्राफ नीचे गिरा है।
डाक्टर मरांडी ने कहा कि बीते तीन महीने के कोरोना के संकट काल में हेमंत सरकार चाहती तो बेहतर कार्य कर अपना ग्राफ ऊंचा कर सकती थी। इसी क्रम में पूर्व मंत्री डाक्टर मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने काफी बेहतर कार्य किया है। केन्द्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के निर्देशों के अनुरूप समय समय पर आवश्यक मार्गदर्शन जारी करने का अनुपालन सुनिश्चित कराया है। केन्द्र सरकार ने समय पर साहसिक और कारगर कदम उठा कर पूरी दुनिया में मिसाल पेश किया है।
Comments are closed.