City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी बाबू के बेटे की दिल्ली के एस्कॉर्ट में मौत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, बाराबंकी: समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र और पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा के छोटे भाई दिनेश वर्मा का मंगलवार की सुबह दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान देहान्त हो गया। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से उनकी मौत हुई है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा अभी हाल में कोरोना संक्रमित हो गये थे। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद केजीएमसी, लखनऊ से गुरुवार को छुट्टी मिल गयी थी। उन्हें फेफड़े के संक्रमण की भी शिकायत थी। लगभग 15 वर्ष पूर्व उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और इनकी माता श्रीमती मालती देवी ने अपनी किडनी दी थी। उनका दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल से नियमित उपचार चल रहा था। माह में एक बार एम्स में चेकअप होता था लेकिन लॉकडाउन के चलते इधर रूटीन चेकअप नहीं हो पा रहा था।
यूपी भंडारागार लखनऊ में कार्यरत रहे दिनेश वर्मा को अचानक फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण होने पर कुछ दिन पूर्व दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके एक बेटा और बेटी है। समाजवादी नेता पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, छोटे भाई गुड्डू वर्मा सहित पूरा परिवार दिल्ली पहुंच गया है। दिनेश वर्मा के निधन पर जिले में शोक की लहर दौड़ गयी है क्योंकि अभी तीन माह पहले दिनेश वर्मा के पिता जन प्रिय नेता बाबू बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.