सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: शुक्रवार की सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग समेत 5 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। सभी को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को हराने वालों में एक 65 वर्ष के बुजुर्ग और अन्य चार लोग है। सभी को 14 दिनों के होम कॉरेटाइन के लिए एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डॉ. राजेश कुमार ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
Read Also
उपायुक्त ने लोगों से इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने। शारीरिक दूरी का पालन करे। नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करे। बारंबार घर से बाहर निकलने की आदत को बदलें । एक बार बाहर निकलने पर दो-तीन दिनों का सामान एक साथ खरीदें। उपायुक्त ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर, घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है।
Comments are closed.