कोरोना संक्रमित पांच नये मरीज मिले, संख्या बढ़कर 132 पहुंची
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पलामू में गुरुवार को 5 कारोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 132 पर पहुंच गया है। गुरुवार को सैंपल जांच में पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। इससे पहले भी पलामू में कोरोना के 3 मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह पलामू में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि सभी पांचों संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ से आये थे और पलामू जिले के ही रहने वाले है।
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर के कोरिया से पांचों कोरोना संदिग्ध वापस लौटे थे और उनसभी का आइसोलेशन वार्ड में इलाज भी चल रहा था। पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पलामू जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ प्रशासन को भी सूचना दे दी है। पलामू के उपायुक्त डाॅ. शांतनु अग्रहरि ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना संक्रमित मरीज किसी बाहरी के संपर्क में नहीं थे।
Comments are closed.