City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद के कुमारधुबी बघुकुड़ा मुहल्ला में कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला

झारखंड में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 29

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

धनबाद के कुमारधुबी बघुकुड़ा मुहल्ला में कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने गुरुवार को धनबाद में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। धनबाद कोयलांचल में आज कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है। धनबाद के कुमारधुबी बघुकुड़ा मुहल्ला में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद  जिला प्रशासन ने पूरे मुहल्ले को सील कर दिया है। बताया गया है कि कुमारधुबी का कोरोना संक्रमित मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के जमुड़िया से लौट कर आया था। 8 अप्रैल को ही धनबाद के पीएमसीएच में से भर्त्ती कराया गया था और जांच के लिए स्वाब लिया गया है। जांच के दौरान कुछ शंका होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल टीम कुमारधुबी गयी थी और उस युवक के साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों को लाकर पीएमसीएच में भर्त्ती कराया गया था। युवक का स्वाब पुनः जांच के लिए भेजा गया, तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आनके साथ यह जिला भी रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह और सिमडेगा की तरह हॉट स्पॉट और नन हॉट स्पॉट जिलों की सूची में शामिल हो गया है। राज्य में कुल 29 मामले जो आये है, उनमें 14 मामले अकेले रांची के हिन्दपीढ़ी का है, जबकि बोकारो जिले में भी 9 मामले सामने आये है और ये सभी मामले कहीं न कहीं एक-दूसरे से तबलीगी जमात से जुड़े है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.