सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना से सोमवार को एक बार फिर आठ संक्रमितों की मौत हो गयी । वहीं 733 नये कोरेाना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है। नये आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 24067 पहुंच गया है। जिनमें अबतक 15348 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 8464 एक्टिव मरीज इलाजरत हैं। वहीं इनमें 255 लोगों की मौत हो चुकी है। झारखंड के 20 जिलों में सोमवार को 733 कोरोना संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 153 पॉजिटिव केस रांची में मिले। वहीं पलामू में 152, बोकारो में 44 , देवघर में 67, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम में 50, गिरिडीह में 13, गोड्डा में 6, चतरा में 6, गढ़वा में 4, गुमला में 4, हजारीबाग में 29, जामताड़ा में 9, कोडरमा में 13, लातेहार में 19, पाकुड़ में 10, रामगढ़ में 16, साहिबगंज में 18, सरायकेला में 22, सिमडेगा में 9, और पश्चिमी सिंहभूम में 32 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। सोमवार को कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हो गयी। सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई। कोडरमा में दो और धनबाद, साहिबगंज और सिमडेगा में एक -एक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने जान गवायी।इसके साथ ही आज 549 लोग ठीक भी हुए हैं । जिनमें खूंटी के 61, पलामू के 60, कोडरमा 29, देवघर के 26, बोकारो के 21 , चतरा के 21 , दुमका के 5, पूर्वी सिंहभूम के 6, गिरिडीह के 23, गोड्डा के 13, गुमला के 4, हजारीबाग के 29, जामताड़ा के 9, लातेहार के 11, पाकुड़ के 1, , रामगढ़ के 6, रांची के 61, साहेबगंज के 19, सरायकेला के 30, सिमडेगा के 46, पश्चिमी सिंहभूम के 45 लोग शमिल हैं।
एक नज़र में झारखंड में कोरोना के हालात
नए मामलेः 733
आज हुई मौत के मामलेः 08
Read Also
एक दिन पूर्व मिले मामलेः 546
सक्रिय मरीजों की संख्याः 8464
अब तक स्वस्थः 15348
कोरोना के कुल मामलेः 24067
अब तक मौतः 255
अबतक हुई जांचः 473973
Comments are closed.